BOLLYWOOD NEWS : बॉक्स ऑफिस पर अब भी बरकरार छावा, छठवें वीकेंड में भी की बढ़िया कमाई

मुंबई फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर आज भी कमाई में ऐसी रफ्तार पकड़ी हुई है मानो अब भी रिकॉर्ड बनाने की भूख खत्म न हुई हो. हिंदी फिल्मों के अभी तक ज्यादातर रिकॉर्ड तोड़ चुकी फिल्म छठवें वीकेंड में बढ़िया कमाई करने के बाद वीकडेज में भी रुकने का नाम नहीं ले रही है.

फिल्म को रिलीज हुए आज 39वां दिन हो चुका है और फिल्म ने आज बॉलीवुड की हर एक सबसे बड़ी फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया है, सिर्फ शाहरुख खान की जवान को छोड़कर. फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ने के साथ टोटल कितनी कमाई कर ली है.

ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, छावा ने पांच हफ्तों यानी 35 दिनों में हिंदी से 571.40 करोड़ और तेलुगु से दो हफ्तों में 14.41 करोड़ कमाते हुए टोटल 585.81 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद, 36वें, 37वें और 38वें दिन दोनों भाषाओं में फिल्म की कमाई 2.1 करोड़, 3.65 करोड़ और 4.65 करोड़ रही. यानी 38 दिन में टोटल कलेक्शन 596.21 करोड़ हो चुका था.

सैक्निल्क पर उपलब्ध आज के 7 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक, फिल्म आज 0.91 करोड़ कमाते हुए कुल 597.12 करोड़ रुपये हो चुका है.

छावा ने आज वो कमाल कर दिया है जिसे कई फिल्में महीनों थिएटर में टिके रहने के बावजूद नहीं कर पाईं. फिल्म आज हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड की टॉप 3 फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर से उठकर दूसरे नंबर पर आ चुकी है.

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार