BOLLYWOOD NEWS : सिकंदर का दुसरा गाना रिलीज़, मस्ती में डांस करते दिखें भाईजान

मुंबई: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर इन दिनों फैंस में काफी बज बना हुआ है. वहीं होली से मेकर्स ने फैंस को ट्रीट देते हुए फिल्म का दूसरा गाना ‘बम बम भोले’ भी रिलीज कर दिया है. जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना रंगों के साथ धूम मचाते हुए नजर आ रहे हैं. गाने की शुरुआत भाईजान की स्वैग वाली एंट्री से होती है. जिसे दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं.

फिल्म ‘सिकंदर’ के गाने ‘बम बम भोले’ की झलक खुद सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है. जिसमें उन्होंने फैंस को बताया कि गाना रिलीज हो चुका है. इस होली सॉन्ग में सलमान खान रेड कलर की शर्ट पहनकर रंग उड़ाते हुए मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना ने व्हाइट कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं. दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया.

सलमान खान और रश्मिका का गाना ‘बम बम भोले’ फैंस को इस कदर पसंद आ रहा है कि इस रिलीज के कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वहीं कमेंट सेक्शन में फैंस एक्टर की जमकर तारीफ करते भी दिखे. किसी ने कहा कि, भाई का लुक शानदार है. तो किसी ने कहा कि, बस ये ही तो चाहिए था भाईजान.

‘बम बम भोले’ को प्रीतम द्वारा कंपोज, साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस, ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा डायरेक्टेड किया गया है. बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं फैंस भी सलमान का एक्शन अवतार देखने के लिए काफी बेकरार है.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल