BOLLYWOOD NEWS : विवाद की खबरों के बीच रोहित शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दोनों ने नुकसान को मद्देनजर रखते हुए लिया फैसला

मुंबई। शाहरुख खान और रोहित शेट्टी ने एक साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘दिलवाले’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया. हालांकि अब सालों से दोनों ने किसी फिल्म के लिए हाथ नहीं मिलाया है. कहा जा रहा था कि रोहित और शाहरुख के बीच कोई विवाद है जिसके चलते दोनों साथ काम नहीं कर रहे. लेकिन इन अफवाहों पर अब रोहित शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है.
शाहरुख खान के साथ अनबन पर रोहित शेट्टी ने कोमल नाहटा के साथ हाल ही में बात की. इस सवाल पर कि क्या ‘दिलवाले’ के बॉक्स ऑफिस फेलियर के बाद शाहरुख से उनकी अनबन है, उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है और दोनों ने नुकसान को मद्देनजर रखते हुए एक फैसला लिया था.
रोहित शेट्टी ने कहा- ‘नहीं ऐसा कुछ नहीं है. एक सम्मान है हमारे बीच में और ‘दिलवाले’ के बाद ये हुआ कि तुरंत फिर हमने हमारे खुद की प्रोडक्शन हाउस खोल ली. हमने फैसला किया कि हम खुद की फिल्म बनाएंगे. अगर नुकसान भी हो तो हमारा हो, जबकी नुकसान नहीं हुआ.’
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दिलवाले’ साल 2015 में रिलीज हुई थी जिसमें काजोल, कृति सेनन और वरुण धवन लीड रोल में थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था. हालांकि इससे पहले जब रोहित और शाहरुख ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए साथ आए थे तो इस फिल्म ने थिएटर्स में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.