Bollywood news : जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है मर्दानी, दिखेगा जबरदस्त एक्शन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी चर्चित फ्रेंचाइज़ी ‘मर्दानी’ के तीसरे भाग में ज़बरदस्त एक्शन के साथ जल्द ही बड़े पर्दे पर एक्शन दिखाने वाली हैं। य़शराज फिल्म्स (YRF) ने आधिकारिक रूप से ‘मर्दानी 3’ का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। इस बार भी रानी, ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ की भूमिका निभाते नजर आएंगी जो एक निडर और तेज़तर्रार पुलिस ऑफिसर हैं।
‘मर्दानी 3’ को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट कर रहे हैं तो वहीं आदित्य चोपड़ा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि, 4 मार्च 2026 को होली पड़ने वाली है। ऐसे में मेकर्स फिल्म के ज़बरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद को लेकर फिल्म को रिलीज करने की घोषणा की है।
फिल्म के फर्स्ट लुक में रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने पावरफुल अंदाज़ में नजर आ रही हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। बता दें कि, ‘मर्दानी’ के पहले और दूसरे पार्ट को दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिला था । ऐसे में उम्मीद है कि तीसरा पार्ट भी लोगों को पसंद आएगा।





