BOLLYWOOD NEWS : ओरी समेत 7 लोगों पर FIR, वैष्णो देवी मंदिर के पास शराब पीने का आरोप

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर मशहूर ओरी (ओरहान अवत्रमणि) समेत 7 लोगों पर हाल ही में जम्मू कश्मीर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. इस सब पर वैष्णो देवी मंदिर के पास कटरा में शराब पीने का आरोप है. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कटरा में एक होटल में शराब पीने और नॉनवेज खाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. बता दें कि कटरा एक धार्मिक स्थल है, जहां शराब पीना और नॉनवेज खाना सख्त मना है.
ओरी को अक्सर बॉलीवुड के कई सितारों के साथ तस्वीरें क्लिक करवाते हुए देखा जाता है. उन्हें कई बड़े-बड़े स्टार जानते हैं. इस वक्त ओरी मुसीबत में हैं और उन पर एफआईआर भी दर्ज हो गई है और उनके साथ और 7 लोग भी शामिल हैं.
इस दौरान ओरी और उनके दोस्तों ने वहां के रूल्स को फॉलो नहीं किया और ऐसी हरकत कर डाली. इन सब के बीच ओरी को लेकर कई और बातें भी बताई जा रही हैं. देखा जाए तो ओरी के कई दोस्त हैं, जिनके साथ वो अक्सर फोटो खिंचवाते हैं और पार्टी में शामिल होते हैं, लेकिन किसी ने भी सोशल मीडिया पर ओरी को लेकर इस मामले पर बात नहीं की और ना ही उसका सपोर्ट कर रहे हैं.
आपने भी अक्सर ओरी को जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर जैसे कई कलाकारों के साथ देखा होगा. लेकिन मुसीबत के दौर में उनके साथ कोई नहीं खड़ा है? मुसीबत में आने के बाद ओरी को पता तो चला कि उनको कोई सपोर्ट करने वाला नहीं है. हालांकि ओरी लगातार इस मामले में बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.





