BOLLYWOOD NEWS: श्रेयस तलपड़े सहित 15 लोगों के खिलाफ FIR, धोखाधड़ी का लगा आरोप

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर श्रेयस तलपड़े सहित 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. मामला महोबा में चिट फंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी का बताया जा रहा है. इस कंपनी में श्रेयस तलपड़े बतौर प्रमोटर काम कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार जिस कंपनी में श्रेयस तलपड़े काम कर रहे थे. उसका नाम इस चिटफंड कंपनी का नाम LUCC है. जिसने लोगों को रुपये कमाने के सपने दिखाकर करोड़ों वसूले की और भाग गई. बता दें कि लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कॉपरेटिव सोसाइटी नाम से संचालित थी कम्पनी.
बता दें कि श्रेयस तलपड़े सहित समीर अग्रवाल, सानिया अग्रवाल, आर के शेट्टी, संजय मुदगिल, ललित विश्वकर्मा, डालचंद्र कुशवाहा,सुनील विश्वकर्मा ,सचिन रैकवार,कमल रैकवार ,सुनील रैकवार,महेश रैकवार,मोहन कुशवाहा,जितेंद्र नामदेव ,नारायण सिंह राजपूत पर भी FIR दर्ज की गई है.
LUCC चिटफंड कंपनी पिछले 10 सालों से महोबा में संचालित थी. जिसने रकम दोगुनी करने के नाम पर उपभोक्ताओं से ठगी की. अब सभी के खिलाफ धारा 419 ,420 के तहत मुकदमा दर्ज होने से हड़कंप मचा हुआ है.