Bollywood news : हीरामंडी के इस सीन के लिए फरीदा जलाल ने किया मना, जानिए क्या थी वजह

मुंबई। दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई. उनकी एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं. फरीदा जलाला को संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में देखा गया था. इस सीरीज में फरीदा जलाल के काम की बहुत तारीफ हुई थी. इसमें वो कुदसिया बेगम के रोल में नजर आई थीं. हालांकि, एक सीन के लिए फरीदा जलाल ने संजय लीला भंसाली को मना कर दिया था.

जब संजय लीला भंसाली ने फर्स्ट सीन नैरेट किया तो फरीदा को पता था कि वो इसमें कम्फर्टेबल नहीं होगी तो उन्होंने तुरंत इसके लिए मना कर दिया था.

फरीदा ने कहा कि नैरेशन के दौरान भंसाली ने ये बताया कि उनका कैरेक्टर एक पार्टी में बैठा होगा जिसके हाथ में शराब और सिगरेट होगी. फरीदा को तुरंत अनकम्फर्टेबल महसूस हुआ और उन्होंने कहा- मैं ठंडी पड़ गई.

फरीदा को पता था कि वो ये नहीं कर सकती हैं तो उन्होंने संजय लीला भंसाली को शराब और सिगरेट के लिए मना कर दिया था. फरीदा जलाल ने कहा था, ‘सर, मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया है.’ संजय लीला भंसाली ने उनकी इच्छा को रिस्पेक्ट दी और इस आईडिया को ड्रॉप कर दिया. फरीदा ने संजय लीला भंसाली की तारीफ की और कहा- ‘संजय लीला भंसाली ने एक शब्द भी नहीं कहा. वो महान आदमी हैं.’

बता दें कि हीरामंडी का सीक्वल भी आएगा. पहले पार्ट में सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सेगल, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, मनीषा कोईराला, प्रतिभा रांटा जैसे स्टार्स नजर आए थे.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार