Bollywood news : छावा की ताबड़तोड़ कमाई, नया रिकार्ड बनाने की तैयारी

मुंबई। विक्की कौशल ने छावा से फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है. छावा ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर ली है और अभी भी पर्दे पर जलवा कायम है. फिल्म धीरे-धीरे नया रिकॉर्ड ब्रेक करने की तरफ बढ़ रही है. फिल्म का टोटल कलेक्शन अभी 585 करोड़ है. फिल्म ने कई फिल्मों को पछाड़ दिया है. हालांकि, अभी भी स्त्री 2 से पीछे है. स्त्री 2 को पछाड़ने के लिए छावा को 12 करोड़ के कलेक्शन की जरुरत है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 40वें दिन 6 बजे तक 0.47 Cr का कलेक्शन किया है. खबरें हैं कि रात के शोज मिलाकर फिल्म एक से डेढ़ करोड़ की कमाई कर सकती है. फिल्म का अभी टोटल कलेक्शन 585.57 करोड़ है. फिल्म के कलेक्शन में ऑफिशियल फाइनल आंकड़े आने के बाद उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

छावा ने बड़े-बड़े स्टार्स को पछाड़ दिया है. छावा ने पठान (543.09 करोड़), रणबीर कपूर की एनिमल (553.87 करोड़), गदर 2 (525.7 करोड़) और आमिर खान की पीके (340.80 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.

 

बता दें कि छावा में विक्की कौशल लीड रोल में हैं. रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का रोल प्ले किया है. फिल्म ने 31 करोड़ की ओपनिंग की थी. पहले हफ्ते में फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. फिल्म ने 219. 25 करोड़ कमाए थे. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ का बिजनेस किया. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 84.05 करोड़ का कलेक्शन किया. चौथे हफ्ते में फिल्म ने 55.95 करोड़ कमाए. पांचवे हफ् में फिल्म ने 33.35 करोड़ का कलेक्शन किया.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार