BOLLYWOOD NEWS : टॉप 2 में जगह बना रही छावा, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को तोड़ रही रिकॉर्ड

मुंबई। फिल्म छावा आज अपने शानदार 5वें वीकेंड के आखिर में है. फिल्म ने पिछले 30 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर गदर काटा और अब ऐसा लगा रहा है कि जब तक सलमान खान की सिकंदर नहीं आ जाती तब तक बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाती रहेगी. फिल्म को रिलीज हुए आज 31वां दिन है और इसकी आज की कमाई से जुड़ा शुरुआती डेटा भी सामने आ चुका है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

छावा ने 4 हफ्तों में ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, हिंदी में 540.38 करोड़ रुपये कमाए और तेलुगु में 11.80 करोड़ कमाते हुए टोटल 552.18 करोड़ कमाए. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 29वें और 30वें दिन 7.5 करोड़ और 8 करोड़ हिंदी और तेलुगु में मिलकर कमाए कमाए. यानी एक महीने में फिल्म का टोटल कमाई 567.68 करोड़ हो गई. अब छावा ने आज 4:30 बजे तक 3.8 करोड़ रुपये कमाते हुए कुल 571.48 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

छावा हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली टॉप 3 की लिस्ट में अपनी तीसरी जगह सुरक्षित कर ली है. फिल्म ने एनिमल (553.87 करोड़) के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ये जगह अपने नाम की है. अभी इस लिस्ट में पहले नंबर पर जवान (640.25 करोड़) और दूसरे नंबर पर स्त्री 2 (597.99 करोड़) है. छावा के पास अभी करीब दो हफ्ते और हैं. फिल्म की स्पीड देखकर लग रहा है कि फिल्म स्त्री 2 का भी रिकॉर्ड जल्द ही ब्रेक कर सकती है. फिलहाल फिल्म श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की फिल्म से करीब 25 करोड़ पीछे है.

बता दें कि 130 करोड़ के बजट में बनाई गई ये फिल्म संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिनका रोल विक्की कौशल और उनकी पत्नी का रोल रश्मिका मंदाना ने निभाया है. फिल्म में अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है.

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए