BOLLYWOOD NEWS : 34वें दिन भी छावा की बढ़िया कमाई, द डिप्लोमैट को छोड़ा पीछे

मुंबई। विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर आज 34वां दिन के लिए बिजनेस कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए काफी टाइम हो चुका है इसलिए अब इसकी कमाई में कमी आ चुकी है. इसके बावजूद फिल्म हालिया रिलीज जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट से ज्यादा कमाई कर रही है.
इस ईद सलमान खान की सिकंदर की रिलीज होनी है. इससे पहले छावा के पास अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है जिसमें फिल्म कलेक्शन कर पाएगी. खैर सिकंदर की रिलीज के बाद क्या होता है ये तो फ्यूचर बताएगा. उसके पहले छावा की अब तक की कमाई के बारे में जान लेते हैं. साथ ही, ये जानेंगे कि फिल्म ने आज कौन सा रिकॉर्ड बना दिया है.
छावा ने 4 हफ्तों में 552.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 29वें, 30वें और 31वें दिन फिल्म का कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक, 7.25, 7.9 और 8 करोड़ रुपय रहा. 32वें और 33वें दिन फिल्म ने 2.65 और 2.65 करोड़ का बिजनेस करते हुए टोटल 580.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया.
फिल्म ने आज यानी 32वें दिन 5:20 बजे तक 1.34 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और इसके साथ ही छावा का टोटल कलेक्शन 581.97 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
छावा ने 34वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म जवान (640.25 करोड़) का एक रिकॉर्ड भी ब्रेक किया है. दरअसल जवान ने 34वें दिन सिर्फ 82 लाख रुपये कमाए थे. जिसका रिकॉर्ड छावा ने तोड़ दिया है.
फिल्म ने साथ में पठान जिसने 82 लाख, एनिमल जिसने 54 लाख और गदर 2 जिसने 52 लाख कमाए थे, उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है. स्त्री 2 की बात करें तो इसने 2.5 करोड़ और 2.15 करोड़ रुपये का 34वें दिन कलेक्शन किया था. उम्मीद है कि इन फिल्मों का रिकॉर्ड भी छावा रात तक तोड़ देगी.