BOLLYWOOD NEWS : नेपोटिज्म पर पहली बार बोले बच्चन, की बेटे अभिषेक की तारीफ

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. बिग बी अक्सर अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की तारीफ करते रहते हैं. एक्टर अभिषेक के खाते में भी कई शानदार फिल्में हैं. इन दिनों अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में एक्टर ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी बेटी के सपने को पूरा करने में जुटा है. फिल्म बी हैप्पी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. बॉलीवुड के शहंशाह ने भी इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है और इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अभिषेक बच्चन बेवजह नेपोटिज्म का शिकार होते हैं.

दरअसल, एक पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की कला और उनके डेडिकेशन की जमकर तारीफ की, जिसमें एक पोस्ट पर नेपोटिज्म पर भी बात की थी. उन्होंने एक पोस्ट पर रिएक्शन दिया, जिसमें लिखा था कि ‘अभिषेक बच्चन बेवजह नेपोटिज्म का शिकार हो गए, जबकि उनकी फिल्मोग्राफी में अच्छी फिल्मों की संख्या काफी ज्यादा है.’

इस पोस्ट पर बिग बी ने लिखा कि यह पोस्ट उनके विचारों और भावनाओं से भी मेल खाता है. अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया कि ‘मुझे भी ऐसा लगता है…और सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं उसका पिता हूं.’ वहीं एक दूसरे पोस्ट पर, अमिताभ ने अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा कि ‘एक्स्ट्रा ऑडिनरी’ भी कहा. अभिषेक बच्चन की क्वालिटी की तारीफ भी की. बिग बी ने कहा कि ये एक इनक्रेडिबल है. इसी के साथ उन्होंने अभिषेक के लिए लव यू भय्यू भी लिखा.

बता दें कि अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी 14 मार्च 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. अभिषेक के साथ इस फिल्म में इनायत वर्मा, नोरा फतेही भी नजर आएंगी. इसी के साथ अभिषेक बच्चन फिल्म हाउसफुल 5 में भी नजर आएंगे.

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन