BOLLYWOOD NEWS : आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी, बॉलीवुड सेलेब्स ने बिखेरा जलवा

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क और उनकी गर्लफ्रेंड नियति कनकिया की शादी धूमधाम से हुई. नियति, कनकिया बिल्डर्स के मालिक रसेश बाबुभाई कनकिया की बेटी हैं. दोनों ने 2 मार्च, रविवार को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी की. शादी के बाद दोनों का एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा गया, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए. शादी की रस्में पूरे पारंपरिक अंदाज में निभाई गईं, जिसमें परिवार और करीबी रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया.

इस ग्रैंड शादी समारोह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. शादी में बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे शामिल हुए. शादी में शाहरुख खान, आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख, विद्या बालन और फरहान अख्तर ने शिरकत की. इसके अलावा, ए आर रहमान, साजिद खान, पूजा हेगड़े, किरण राव, सोनाली बेंद्रे, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी इस खास मौके पर पहुंचे. इसके अलावा सबसे ज्यादा ध्यान ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने खींचा.

लंबे समय से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे ऐश्वर्या और अभिषेक एक साथ इस शादी में पहुंचे थे. दोनों को साथ देखकर फैंस के दिल को इस बात की तसल्ली मिली कि दोनों साथ हैं और खुश हैं. ये समारोह बेहद शानदार था, जिसमें फिल्म जगत के साथ-साथ राजनीति जगत की कई मशहूर हस्तियां एक साथ नजर आईं. शादी की कुछ तस्वीरें इस्कॉन के हरिनाम दास ने भी इंस्टाग्राम पर साझा कीं. इन तस्वीरों में अभिषेक बच्चन, हरिनाम दास से हाथ जोड़कर मिलते नजर आए.

जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन मुस्कुराते हुए बातचीत करती दिखीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हरिनाम दास ने लिखा, ‘अभिषेक और ऐश्वर्या बहुत सुंदर और विनम्र हैं. मैं उन्हें वृंदावन चंद्रोदय मंदिर आने का निमंत्रण देता हूं, जो दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर बनने जा रहा है. भगवान श्री राधा वृंदावन चंद्र जी की कृपा हमेशा उन पर बनी रहे’. कोणार्क गोवारिकर और नियति कनकिया की शादी की रस्में 28 फरवरी को हल्दी से शुरू हुईं. इसके बाद 1 मार्च को संगीत समारोह रखा गया.

इस इवेंट में परिवार और दोस्तों ने खूब मस्ती की. शादी का पूरा आयोजन पारंपरिक अंदाज में हुआ और हर रस्म को धूमधाम से मनाया गया. इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. कोणार्क गोवारिकर अपने पिता आशुतोष गोवारिकर के साथ असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. वहीं, नियति कनकिया एक बड़े बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता रसेश बाबुभाई कनकिया, कनकिया बिल्डर्स के मालिक हैं और रियल एस्टेट के बड़े बिजनेसमैन हैं.

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई