Bollywood news : दुसरी बार पापा बनने वाले हैं अरबाज खान, वाईफ शुरा खान है प्रेग्नेंट

मुंबई। ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली हैं. दरअसल बीते दिन एक्टर ने एक शानदार ईद पार्टी रखी. जिसमें कई बड़े सेलेब्स पहुंचे. वहीं एक्टर के भाई अरबाज खान भी अपनी वाइफ शूरा खान के साथ पार्टी में पहुंचे. लेकिन दोनों ने एकसाथ रेड कार्पेट पर पोज नहीं दिया. ऐसे में हर कोई ये अंदाजा लगा रहा है कि शायद शूरा प्रेग्नेंट हैं.
सलमान खान ने ये ईद पार्टी मुंबई में रखी. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इनमें से कुछ तस्वीरों अरबाज खान अपनी वाइफ के साथ एंट्री लेते दिखे. लेकिन दोनों पोज के लिए नहीं रूके बल्कि एक्टर ने शूरा को अंदर भेज दिया.
शूरा खान को अंदर भेजने के बाद अरबाज अकेले रेड कार्पेट पर मीडिया को पोज देने आए. ऐसे में फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि शूरा प्रेग्नेंट हैं. इसलिए उन्होंने कोई पोज नहीं दिया.
इसके अलावा ईद पार्टी में शूरा का शरारा सूट के नीचे शूज पहनना भी उनकी प्रेग्नेंसी का एक बड़ा हिंट था. हालांकि अभी तक इसपर कपल ने कोई ऑफिशियल अनाउंटसमेंट नहीं की है.
बता दें कि अरबाज खान ने साल 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया था. दोनों का निकाह अर्पिता खान के घर पर हुआ था. जिसमें पूरी खान फैमिली पहुंची थी. शूरा की जहां ये पहली शादी थी. वहीं अरबाज दूसरी बार दूल्हा बने थे. इससे पहले एक्टर ने मलाइका अरोड़ा संग शादी की थी. दोनों शादी के बाद कई साल साथ रहे और एक बेटे अरहान खान के पेरेंट्स बने. लेकिन फिर कुछ साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए