Bollywood News : ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब ‘द डेल्ही फाइल्स’ लेकर आ रहे विवेक अग्निहोत्री, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो…

मुंबई. फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पिछले कुछ समय से राजनीतिक फिल्में बना रहे हैं. उन्होंने फिल्म द ताशकंद फाइल्स से डेब्यू किया और तब से यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस कमाई से फैंस को भी चौंका दिया था. वहीं, अब उनकी फिल्म द डेल्ही फाइल्स आ रही है. इस फिल्म को लेकर काफी हाइप है और इस फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म से जुड़ा एक बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही फिल्म के रिलीज डेट का भी खुलासा किया है.
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने द डेल्ही फाइल्स का बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की मेकिंग के बारे में बात किया है. फिल्म के बीटीएस वीडियो की बात करें तो इसमें इस फिल्म की मेकिंग की झलक देखने को मिली. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया- हर फ्रेम, हर कहानी, हर विवरण, जुनून, समर्पण और अथक परिश्रम, हमारी टीम ने दिन-रात काम किया. हिंदू नरसंहार की अनकही कहानी दिखाने के लिए ये कोशिश की गई है. यह एक फिल्म से कहीं बढ़कर है. यह उन लोगों की भाषा है जो वर्षों से चुप हैं.
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने द डेल्ही फाइल्स 15 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है. फिल्म डायरेक्टर वह लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्में शहर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इन फिल्मों में उन्होंने द ताशकंद फाइल्स, द कश्मीर फाइल्स, द कश्मीर फाइल्स अनरिकॉर्डेड और द वैक्सीन वॉर जैसी फिल्में बनाई हैं.
विवेक अग्निहोत्री की इन फिल्मों ने ना सिर्फ फैंस का ध्यान खींचा है बल्कि कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिन्होंने अच्छी कमाई भी की है. द कश्मीर फाइल्स 20-25 करोड़ रुपए के बजट पर बनी थी, लेकिन फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 350 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अब देखना यह है कि 15 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही यह फिल्म फैंस को कितनी पसंद आती है.





