BNI बिलासपुर शहर के व्यापार को दे रहा नई ऊंचाई
बिलासपुर। बीएनआई (BNI) बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला 10 से 14 जनवरी तक साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया जा रहा है। अब तक 400 से ज्यादा स्टॉल बुक हो चुके हैं। मेलें में आने वाले लोगों के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जिससे वे एक क्लिक पर मेले की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रविवार को मंगला स्थित होटल कोर्टयार्ड मैरियट में बीएनआई के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस ऐप को लॉन्च किया।
बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला अब एक प्रसिद्ध कार्यक्रम बन चुका है। बीएनआई एक अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग नेटवर्क है, जिसके लाखों सदस्य दुनिया भर में हैं, जिनमें भारत भी शामिल है। पिछले एक साल से बीएनआई बिलासपुर में व्यापार और उद्योग मेला आयोजित कर रहा है। इस मेले की खास बात यह है कि बीएनआई के सदस्य हर साल नए-नए कांसेप्ट लेकर आते हैं ताकि मेला और भी खास बन सके। इस बार मेला पूरी तरह से हाई-टेक होगा। विज़िटर्स को अब एक क्लिक पर सारे मेला संबंधित जानकारी स्कैनर के माध्यम से मिल जाएगी। अब तक 400 से ज्यादा स्टॉल बुक हो चुके हैं, जिनमें हैंडक्राफ्ट, हैंडलूम, घरेलू उत्पाद, रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल्स, लाइफस्टाइल, पर्यटन, बैंकिंग, शिक्षा और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टर शामिल हैं। मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स की व्यवस्था की गई है। पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि वाहन मालिकों को परेशानी न हो। 5 दिन तक चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच, रक्तदान, कवि सम्मेलन और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
बीएनआई करेगी डायलिसिस मशीन डोनेट: चावला
आयोजन समिति के अध्यक्ष और बीएनआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. किरण पाल सिंह चावला ने बताया कि बीएनआई दुनिया का सबसे बड़ा रेफरल नेटवर्किंग संगठन है, जो 1985 में स्थापित हुआ था। पिछले 40 वर्षों से यह संगठन 79 देशों में 3.5 लाख से ज्यादा छोटे और मंझले व्यवसायों और पेशेवरों को अपने व्यापार को बढ़ाने में मदद कर रहा है। बीएनआई ने पिछले एक साल से व्यापार और उद्योग मेले का आयोजन किया है। इस मेले से प्राप्त आय से बीएनआई डायलिसिस मशीन खरीदकर दान करने का निर्णय लिया है।
व्यापार से ही होगी बिलासपुर की पहचान
मेला आयोजन समिति के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में बिलासपुर और रायपुर हैं। राजधानी रायपुर लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है, जबकि बिलासपुर धीरे-धीरे मुख्यधारा से बाहर होता जा रहा है। हमारा उद्देश्य व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम करना है, ताकि नए व्यापारियों और स्टार्टअप्स को आर्थिक मदद मिल सके और उनका हौसला बढ़ सके। इससे बिलासपुर का नाम न सिर्फ छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरी दुनिया में जाना जाएगा। व्यापार मेला एक ऐसा मंच है, जहां छोटे और बड़े व्यापारी अपने संस्थान का प्रचार करते हैं, जिससे न केवल जनता को बल्कि व्यापारियों को भी फायदा होता है।
ऐप में मिलेगा मेले की जानकारी
आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार का व्यापार मेला पूरी तरह से हाई-टेक होगा। ऐप के माध्यम से आपको स्टॉल की संख्या और उनका स्थान आसानी से पता चल जाएगा। यह ऐप “बिलासपुर व्यापार मेला” के नाम से प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करके आप सारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें विजिटर और स्टॉल लॉगिंग के सेक्शन हैं। मोबाइल नंबर और नाम डालकर आप आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं। ऐप में कंप्यूटर, खेल, ऑटोमोबाइल, फूड्स, गेम्स आदि के सेक्शन बने हुए हैं, जिनमें क्लिक करके आप संबंधित स्टॉल की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, ऐप में मेले का पूरा मैप भी उपलब्ध रहेगा।
100 से ज्यादा कंपनियों से नौकरी के ऑफर
बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला के संयोजक गणेश अग्रवाल ने बताया कि मेला सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह नए रोजगार, उद्योग और नौकरी के अवसर भी प्रदान कर रहा है। सेटा के सचिन यादव ने अपनी संस्था की ओर से छात्रों को निशुल्क कोचिंग और स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। वहीं, नाइसटेक कंप्यूटर के डायरेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से 100 से ज्यादा नौकरी के ऑफर आए हैं, और आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है।
chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ | raipur chhattisgarh news | cgnn chhattisgarh news | cg news raipur | vishudev shay news chhattisgarh | cg cm chhattisgarh news | chhattisgarh news in hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | congress chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh 2025 news | news from chhattisgarh | chhattisgarh google news | chhattisgarh news headline | छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी | live chhattisgarh news | chhattisgarh naxalite news | online chhattisgarh news | today's news headlines of chhattisgarh | weather news of chhattisgarh | chhattisgarh news paper list | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार | छत्तीसगढ़ न्यूज़ से जुड़ी खबरें | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार वीडियो | chhattisgarh news website | chhattisgarh waqf board news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ 24