BLACKMAIL: पति को ब्लैकमेल करके हडपे 50 लाख, फिर करने लगी 5 करोड़ की डिमांड, केस दर्ज

 जालंधर। पंजाब के जालंधर जिले के थाना बरादरी में पत्नी द्वारा पति को ब्लैकमेल करके 50 लाख रुपए हडपने और फिर 5 करोड़ मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पत्नी के कारनामे की जानकारी पुलिस काे दी है। पीड़ित ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले 33 वर्षीय बासू अग्रवाल ने बताया कि वह ठेकेदारी (सड़कें बनाने) का काम करता है। उसकी शादी 2017 में शांति कुंज पटियाला की रहने वाली परेक्षा गुप्ता से हिंदू रीति रिवाजों से हुई थी। शादी के कुछ महीनों के ही पत्नी ने तंग करना शुरू कर दिया था और उसके माता-पिता से गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया। 2018 में उसके बेटी का जन्म हुआ।
बेटी के जन्म के बाद पत्नी का गुस्सा ज्यादा बढ़ गया और वह बात-बात पर लड़ाई झगड़े पर उतर आती थी।

इसी चलते वह अपने मायके चली गई। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसे आत्महत्या कर झूठे केस फंसाने और माता-पिता की इज्जत बदनाम करने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग करने लगी। उसने मार्च 2021 में 20 लाख रुपये पत्नी के खाते में डाल दिए, लेकिन वह फिर उसे परेशान करने लगी तो उसने दोबारा 30 लाख रुपये अप्रैल 2021 में उसके खाते में आरटीजीएस कर दिए। उसने अपने ससुर से बात की, तो वह भी उल्टा उसे डराने लगे। पैसे लेने के बाद पत्नी ने पांच करोड़ रुपये और मांगने शुरू कर दिए।

लॉकर से कैश और गहने लेकर चली गई

पीड़ित के अनुसार उसने अपनी परेशानी परिवार के सदस्यों से की तो सभी से बैठकर बात करने की कोशिश की, लेकिन पत्नी नहीं मानी। वह आखिरी बार घर से जाते समय उसके माता-पिता के पर्सनल लाकर से दो लाख रुपये की नकदी सहित सोने के गहने लेकर चली गई और फिर पैसों की मांग करने लगी, जिसकी शिकायत उसने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस ने जांच के लिए बाप-बेटी को बुलाया, लेकिन वह नहीं आए। थाना बारादरी के जांच अधिकारी एएसआई करनैल सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं