भाजयुमो अध्यक्ष आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन, कार्यकर्ता बाइक रैली निकालकर करेंगे स्वागत

रायपुर। भारतीय युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष राहुल टिकरिहा आज राजधानी रायपुर में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसी अवसर पर वह अपने पद का कार्यभार भी संभालेंगे। उनके सम्मान में कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली का आयोजन किया है, जिसमें युवाओं की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिलेगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और मोर्चों के सभी पूर्व अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में पदाधिकारियों के लिए समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी अपने युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने और संगठनात्मक ताकत बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाएगी।
भाजयुमो की बाइक रैली सुबह 10 बजे बंजारी माता मंदिर से शुरू होगी और विभिन्न प्रमुख चौकों और मार्गों से होकर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेगी। रैली का मार्ग भनपुरी चौक, खमतराई बाजार चौक, फाफाडीह चौक, जयस्तंभ चौक, अंबेडकर चौक, भगत सिंह चौक, तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव), मेक इन इंडिया चौक, वीआईपी चौक राम मंदिर, फुंडहर चौक और अटल चौक (एक्सप्रेस-वे) से होकर जाएगा।
भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा के नेतृत्व में यह रैली और समारोह पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश बढ़ाएगा। नए अध्यक्षों के पदभार ग्रहण के साथ ही मोर्चों की गतिविधियों को गति मिलेगी। यह आयोजन आगामी नगरीय निकाय और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।





