दिल्ली। वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक पेश होने के दौरान लोकसभा से अनुपस्थित रहने वाले सांसदों के खिलाफ बीजेपी ने सख्ती करना शुरू कर दी है। बीजेपी ने सदन से गैरहाजिर रहने वाले सांसदों में नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गिरिराज सिंह, सीआर पाटील, भगीरथ चौधरी, जगदंबिका पाल, शांतनु ठाकुर, बीवाई राघवेंद्र, विजय बघेल, उदयराजे भोंसले. जयंत कुमार रॉय और जगन्नाथ सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। बीजेपी से नोटिस मिलने के बाद सदन से गैरहाजिर सांसद अनुपस्थित रहने का कारण बताने में जुटे है।
कुछ सांसदों ने दी सफाई
बीजेपी से नोटिस मिलने के बाद कुछ सांसदों ने जवाब देना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री सीआर पाटील, मंत्री भूपेंद्र चौधरी सहित कुछ अन्य सांसदों ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए राजस्थान में थे। इसलिए संसद में उपस्थित नहीं हुए। कई अन्य सांसदों का कहना है कि कुछ जरूरी कार्य की वजह से वह संसद नहीं आए और इस बारे में उन्होंने पार्टी को पहले ही सूचित कर दिया था।
सहयोगी दलों पर भी नजर
एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘हम उनकी अनुपस्थिति के पीछे के कारणों की निश्चित रूप से जांच कर रहे हैं। कुछ के पास वास्तविक कारण थे।’ सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल सहित कुछ सांसद राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सार्वजनिक कार्यक्रम में व्यस्त थे। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान भाजपा के सहयोगी दलों के चार से पांच सांसद भी मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस पर भी गौर किया जा रहा है।