हाईवे पर गाड़ियां रोककर मनाया बर्थडे, दर्जनभर युवक गिरफ्तार:बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ युवकों ने रात में हाईवे पर तीन कारें खड़ी कर शानदार बर्थडे सेलिब्रेशन किया। कार के बोनट पर केक रखा गया, जमकर आतिशबाजी की गई और पूरी सड़क कुछ देर के लिए जाम हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पर हंगामा कर रहे करीब दर्जनभर युवकों को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि सभी युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 285 और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 119/177 व 122/177 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों कारें भी जब्त कर ली गई हैं।
इसके अलावा, वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए आरटीओ को रिपोर्ट भेजी गई है। आरोपियों को थाने लाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
जांच में पता चला कि यह सेलिब्रेशन कांग्रेस नेता के बेटे सुजल देवांगन का जन्मदिन था। उसके साथ कई कारोबारी परिवारों के बेटे भी मौजूद थे, जिनमें सागर मनचंद, राजवीर हुरा, प्रिंस गागवानी, साहिल सचदेव, उत्कर्ष खरे, मुस्तफा लक्ष्मीधर, पीयूष जायसवाल, पीयूष शिवहरे, रोशन मंगलानी, पल आहुजा और शुभम साहू शामिल हैं।
पुलिस अब पूरे मामले की आगे जांच कर रही है।





