Bhopal News: बीना पावर ग्रिड के कर्मचारी ने होटल में लगाया फंदा, नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

मंगलवारा इलाके एक होटल में ठहरे युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह बीना पावर ग्रिड का कर्मचारी था। भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए आया था। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

मंगलवरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 43 वर्षीय प्रदीप भावसार पावर ग्रिड कैंपस खिमलासा रोड बीना में रहता था। वह पावर ग्रिड का कर्मचारी था। भोपाल में उसका चचेरा भाई पंकज भावसार रहता है। प्रदीप ने पंकज को फोन कर बताया था कि वह गुरुवार को इलाज कराने के लिए भोपाल आएगा। अस्पताल में दिखाने के बाद वह उससे मिलने के लिए घर आएगा। बुधवार की रात ही वह भोपाल पहुंचा तथा छावनी रोड स्थित इंडिको होटल के कमरा नंबर 105 में रुक गया था। सुबह वह इलाज कराने के लिए बंसल अस्पताल गया था।

शाम को ने कॉल किया तो प्रदीप ने कॉल रिसीव नहीं किया। बार-बार कॉल करने के बाद भी जब उसने कॉल रिसीव नहीं किया तो पंकज उसे देखने के लिए होटल पहुंच गया। होटल के स्टॉफ से कमरा खुलवाया तो अंदर प्रदीप फंदे पर लटका हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके कारण खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं