बिलासपुर: दो रॉयल एनफील्ड बाइक चुराने वाला चोर गिरफ्तार

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो महंगी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक लाल रंग की रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक में घूम रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने दीनदयाल कॉलोनी निवासी अविनाश पात्रे के घर में दबिश दी। वहां एक बिना नंबर की बाइक कपड़े से ढकी मिली, और आरोपी कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया। पूछताछ में उसने उस्लापुर रोड के पैसिफिक रेस्टोरेंट के पास से बाइक चोरी करना स्वीकार किया।

आगे पूछताछ करने पर उसने शिक्षक कॉलोनी से भी रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड एक्स बाइक चोरी करने की बात कबूल की।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हंटर बाइक जिसकी कीमत करीब ₹35,000 और थंडरबर्ड एक्स बाइक जिसकी कीमत ₹40,000 है, जब्त की है।

आरोपी के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन