बिलासपुर: प्रेशर हॉर्न और नो एंट्री वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्रवाई

बिलासपुर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब सख्ती शुरू हो गई है। देर रात यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर प्रेशर हॉर्न बजाने वाले और नो एंट्री में घुसे भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कुल 7 ऐसे वाहनों को पकड़ा, जो प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल कर रहे थे। इनसे कुल 14 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं, नो एंट्री में दाखिल होने वाले 3 भारी वाहनों को जब्त कर पुलिस लाइन में खड़ा किया गया।

इस दौरान कुछ गाड़ियों में नंबर प्लेट से छेड़छाड़ भी पाई गई। किसी ने नंबर प्लेट पर टेप चिपकाया था तो किसी ने प्लेट ही तोड़ रखी थी। ऐसे वाहनों पर भी चालान काटा गया।

इस पूरे अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर सईद अख्तर के साथ हाईवे पेट्रोलिंग की तीन टीमें शामिल थीं। पुलिस ने साफ कहा है कि शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को अब किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए