बिलासपुर: अनियंत्रित माजदा गाड़ी अपार्टमेंट की बाउंड्री में घुसी, बड़ा हादसा टला

बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। घटना उस समय हुई जब एक माजदा गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर अपार्टमेंट की बाउंड्री में जा घुसी। यह हादसा तब हुआ जब वाहन चढ़ान पर चढ़ने की बजाय अचानक पीछे की ओर फिसलने लगा और सीधे जाकर बाउंड्री से टकरा गया।

महिला की जान बाल-बाल बची, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वहां पहले से खड़ी एक कार को भी जबरदस्त टक्कर लग गई और वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त एक महिला पास में ही मौजूद थी, लेकिन गनीमत रही कि वह समय रहते वहां से हट गई और उसकी जान बच गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया, जांच जारी

लक्ष्मी अपार्टमेंट के निवासियों ने तुरंत इस घटना की सूचना तोरवा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माजदा चालक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी अनियंत्रित कैसे हुई।

इस हादसे ने अपार्टमेंट के निवासियों को डरा दिया है। वे प्रशासन से अपार्टमेंट के पास के रास्ते को सुरक्षित बनाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid Kab hai: ईद कब मनाई जाएगी, 31 मार्च या 1 अप्रैल? जानिए आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024)
Eid Kab hai: ईद कब मनाई जाएगी, 31 मार्च या 1 अप्रैल? जानिए आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024)