बिलासपुर: 300 साल पुरानी मन्ना दाई के मंदिर में नवरात्र का धूमधाम, दूर-दूर से पहुंच रहे भक्त
बिलासपुर शहर से 40 किलोमीटर दूर स्थित आदिकालीन पर्वतवासिनी माँ बगलामुखी मन्ना दाई मंदिर में बड़े ही उल्लास के साथ शारदीय नवरात्र का पर्व मनाया जा रहा है। यहाँ दूर दूर से लोग अपनी मनोकामना लेकर पहुंच रहे। इस दौरान मंदिर के संस्थापक रामेश्वर जायसवाल ने बताया कि कुछ वर्षों से नवरात्र पर्व सहित विभिन्न त्योहारों में यहां श्रद्धालु अपनी मनकामनाएं पूर्ण कराने आते हैं। इस नवरात्र में भी यहां जगराता का कार्यक्रम किया जाना है। उन्होंने बताया कि माँ बगलामुखी मन्ना दा स्वंय में प्राकट्य है जो लगभग 300 वर्ष पूर्व “धामा धुर्वा बैगा” के द्वारा सोंठी के ठड़गा पहाड़ से स्वप्न के द्वारा यहां विराजित है। जिसका दर्शन करने दूर दूर से लोग यहां पहुंचते है। मन्नतें भी यहाँ पूरी होती है। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं का भी कहना है कि वे विगत कई सालों से यहाँ आ रहे हैं और उनकी कामनाएं भी उन्हें प्राप्त हुई है।