चाइनीज मांझे से बाइक सवार युवक का कटा गला, जाते-जाते बची जान..
इटारसी: इटारसी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का उपयोग जारी है। रविवार को एक युवक की गर्दन बाइक पर चलते वक्त चाइनीज मांझे से कट गई। घटना में युवक की जान जाते-जाते बची। जानकारी के अनुसार कीरतपुर निवासी कृष्णा रावत इटारसी से कीरतपुर जा रहा था।
शनि मंदिर के पास सड़क पर उड़ती पतंग का मांझा युवक की गर्दन से टकरा गया, जिससे उसकी गर्दन बुरी तरह जख्मी हो गई। खून से लथपथ युवक को सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. अनिकेत सिंह ने उसका इलाज किया। युवक की जान बच गई, क्योंकि गले की नस कटने से स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने कहा कि चाइनीज मांझे का उपयोग और बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है इस लापरवाही से किसी की जान जा सकती है और मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जल्द ही पटवा बाजार और मोहल्लों में बिक रहे मांझे को जब्त किया जाएगा।
भिंड में ट्रक के केबिन से 140 किलो गांजा जब्त, चालक गिरफ्तार
भिंड : जिले की मालनपुर थाना पुलिस ने रविवार के जांच के दौरान एक ट्रक से 140 किलो गांजा जब्त किया है। एसपी डा. असित यादव ने बताया कि रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे जब पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी, तभी ग्वालियर की तरफ से आए एक ट्रक के केबिन से 140 किलो गांजा मिला।
पुलिस ने ट्रक चालक श्यामलाल राजपूत पुत्र भगरी राजपूत निवासी बहादुरपुरा ग्वालियर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये है।