भूकंप से हिला बिहार, तीव्रता स्कूल 5.1

किशनगंज। बिहार में शुक्रवार सुबह 2:37 बजे भूकंप आया। पटना, सुपौल, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, अररिया और कटिहार में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के झटके करीब 5-10 सेकेंड तक महसूस किए गए। लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ लोग बर्तन और शंख बजाने लगे।

भूकंप का केंद्र नेपाल के लिस्टीकोट इलाके में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 रही। भूकंप के झटके लगभग 5-10 सेकंड तक महसूस किए गए। कुछ लोग डर के मारे बर्तन और शंख बजाने लगे। हालांकि, राहत की बात यह रही कि बिहार में भूकंप के कारण किसी भी प्रकार का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप का प्रभाव नेपाल के साथ-साथ भारत और चीन में भी रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि केंद्र में भूकंप की तीव्रता ज्यादा होने के कारण छोटे झटके और भी आ सकते हैं। बीते 17 फरवरी को भी दिल्ली और बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन