बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना बोले—न शॉपिंग, न पार्टी, इनाम की रकम होगी समझदारी से इन्वेस्ट

बिग बॉस 19 के विजेता बने गौरव खन्ना ने अपनी शालीनता, सादगी और सच्चाई के दम पर यह साबित कर दिया कि शो में आगे बढ़ने के लिए सिर्फ झगड़ा या ड्रामा जरूरी नहीं होता। अपनी साफ-सुथरी इमेज और रियल पर्सनालिटी से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। जीत के बाद गौरव ने टीवी9 से खास बातचीत में अपने सफर, अनुभवों और इनाम की राशि को लेकर कई बातें साझा कीं।
गौरव का कहना है कि उनकी जीत ने यह गलतफहमी दूर कर दी है कि बिग बॉस में केवल आक्रामक लोग ही आगे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शो में वे जैसे अपने घर में रहते हैं, वैसे ही बिल्कुल रियल तरीके से रहे। खुद कपड़े धोए, साधारण दिनचर्या अपनाई और हमेशा शांत रहकर गेम खेला।
कंटेस्टेंट्स ने कई बार उन्हें फेक कहा और मजाक उड़ाया, लेकिन गौरव के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। उनका कहना है कि वे अपनी रियल पर्सनालिटी से कभी समझौता नहीं करना चाहते थे। टास्क के दौरान वे पूरी मेहनत और फोकस के साथ खेलते रहे।
गौरव ने कहा कि शो ने उन्हें और धैर्यवान बना दिया है। घर के कामकाज, बर्तन धोने से लेकर कपड़े साफ करने तक, उन्होंने यह सब बिग बॉस के घर में सीखा। साथ ही उन्हें यह भी समझ आया कि लोग कब और कैसे फेक हो सकते हैं।
50 लाख की इनामी राशि के बारे में पूछने पर गौरव ने साफ कहा कि वे इस पैसे को बेवजह खर्च नहीं करेंगे। न शॉपिंग, न पार्टी और न ही नया घर—बल्कि समझदारी से इन्वेस्ट कर इसे सही जगह उपयोग करेंगे। उनका कहना है कि इतनी मेहनत से कमाए हुए पैसों को संभालकर ही खर्च करना चाहिए।
गौरव के पास अब मास्टरशेफ और बिग बॉस—दो बड़ी ट्रॉफियां हैं। क्या वे ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो में हिस्सा लेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वे रियल वर्ल्ड में वापस लौट रहे हैं और घर भी नहीं पहुंचे हैं। आगे के ऑफर्स देखकर ही कोई फैसला करेंगे।
गौरव की इस जीत ने न सिर्फ उन्हें ट्रॉफी दिलाई, बल्कि आने वाले कंटेस्टेंट्स के लिए भी एक नई मिसाल कायम कर दी है।





