पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता: बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो टेरर माड्यूल का पर्दाफाश, कई आतंकी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा संचालित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो आतंकवादी मॉड्यूल का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं और कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

पहला मॉड्यूल: फ्रांस से संचालित

पुलिस ने बताया कि पहला आतंकवादी मॉड्यूल फ्रांस से बब्बर खालसा के मास्टरमाइंड आतंकी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता द्वारा चलाया जा रहा था। इस मॉड्यूल से एक लोडेड RPG, दो IEDs, दो हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर, 2 किलोग्राम आरडीएक्स, तीन पिस्टल, छह मैगजीन, 34 लाइव राउंड और एक वायरलेस सेट बरामद किया गया है। इस मॉड्यूल के चार आतंकवादियों—जतिंदर उर्फ हनी, जगजीत उर्फ जग्गा, हरप्रीत और जगरूप—को गिरफ्तार किया गया है। इन पर UAPA और विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

दूसरा मॉड्यूल: ग्रीस से संचालित

दूसरा आतंकवादी मॉड्यूल ग्रीस से पाकिस्तान के आतंकवादी हरविंदर रिंदा के इशारे पर संचालित किया जा रहा था। इस मॉड्यूल के आतंकी जसविंदर उर्फ मन्नू अगवां थे। पुलिस ने बटाला से इस मॉड्यूल के नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। उनके पास से एक RPG लॉन्चर, दो पिस्टल, 10 कारतूस और तीन गाड़ियां बरामद की गई हैं। इन आतंकियों पर भी UAPA और विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

पंजाब पुलिस की यह सफलता अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क को बड़ा झटका है। इस कार्रवाई ने आतंकवादियों की दहशत फैलाने की योजना को नाकाम कर दिया है। पुलिस अब गिरफ्तार आतंकवादियों से पूछताछ कर रही है, ताकि और जानकारी हासिल की जा सके।

अमेरिका में गिरफ्तार हुआ आतंकी हैप्पी पासिया

इससे पहले, आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल का कमांडर है और पाकिस्तान की ISI का विश्वसनीय माना जाता है। पंजाब में हाल ही में 14 से ज्यादा आतंकी घटनाओं को उसने अंजाम दिया था। अमेरिका की इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने उसे गिरफ्तार किया है।

पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई राज्य में शांति और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस ने आतंकवादियों के मंसूबों को विफल कर दिया है और राज्य में शांति को सुनिश्चित किया है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई