सोना-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट, शाम तक 2000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना, चांदी भी 4400 रुपये गिरी

नई दिल्ली। शुक्रवार शाम सोना-चांदी के भाव में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सुबह के मुकाबले शाम तक दोनों कीमती धातुओं के दाम में तेजी से कमी आई। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना करीब 2000 रुपये गिरकर 1,21,518 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट सोना 1,22,860 रुपये, और 22 कैरेट सोना 1,11,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

18 कैरेट सोने का भाव 91,139 रुपये और 14 कैरेट का 71,088 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। सुबह की तुलना में इन रेट्स में करीब 1000 रुपये की गिरावट आई है।

चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट देखी गई है। आज चांदी 4,400 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 1,47,033 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है, जबकि कल यह 1,51,450 रुपये प्रति किलो थी।

एमसीएक्स (MCX) पर भी इसी तरह की गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर वायदा के लिए चांदी 2,834 रुपये गिरकर 1,45,678 रुपये प्रति किलो, जबकि सोना 2,171 रुपये कम होकर 1,21,933 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि हाल की इस गिरावट के पीछे कई वजहें हैं-

सोना-चांदी ने हाल के महीनों में रिकॉर्ड स्तर छुआ था, जिसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो गई।

अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने से सुरक्षित निवेश की मांग घटी है।

डॉलर की मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के स्थिर रहने से भी कीमतों पर दबाव पड़ा है।

साथ ही, धनतेरस और दिवाली के बाद त्योहारों की मांग घटने से घरेलू बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई है।

कुल मिलाकर, सोना अपने रिकॉर्ड हाई से अब तक 10 हजार रुपये, जबकि चांदी 25 हजार रुपये तक सस्ती हो चुकी है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई