पीएम मोदी की आमसभा में विकास की बड़ी सौगात, बोले- ‘जिसको कोई नहीं पूछता, उसको मोदी पूजता है’

बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभट्टा पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 33,700 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “जिसको कोई नहीं पूछता, उसको मोदी पूजता है।”

लाखों लोगों को मिला आवास योजना का लाभ

पीएम मोदी ने बताया कि तीन लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए गए हैं। प्रतीक स्वरूप जशपुर, कवर्धा और बीजापुर के तीन लाभार्थियों को उन्होंने अपने हाथों से घर की चाबी सौंपी। उन्होंने कहा, “घर सिर्फ चार दीवारें नहीं, बल्कि उसमें रहने वालों की जिंदगी संवारने का माध्यम होता है।”

छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नई योजनाएं

प्रधानमंत्री ने कई योजनाओं की सौगात दी, जिसमें रेलवे, सड़क, ऊर्जा, गैस पाइपलाइन और पीएम सूर्य योजना जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से युवाओं को रोजगार मिलेगा और छत्तीसगढ़ का विकास तेजी से होगा।

कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि “पहले की सरकारों में आवास योजनाएं सिर्फ फाइलों में दबकर रह जाती थीं, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद 18 लाख घर देने का वादा किया गया था, जिनमें से तीन लाख लोगों का घर आज पूरा हो चुका है।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार और घोटाले होते रहे, लेकिन भाजपा सरकार इनकी जांच करा रही है।

धान किसानों को मिला बकाया बोनस और एमएसपी

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए की गई घोषणाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य के धान किसानों को दो साल का बकाया बोनस और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की भलाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के लिए विशेष योजनाएं

प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज के विकास के लिए केंद्र सरकार विशेष योजनाएं चला रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

भाजपा सरकार के नेतृत्व में प्रदेश का विकास

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में ऊर्जा, तेल, गैस, शिक्षा, रेलवे, आवास और सड़क निर्माण के क्षेत्र में बड़ा काम हुआ है। उन्होंने भरोसा जताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ एक विकसित राज्य बनेगा।

इस विशाल आमसभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। पीएम मोदी की इस यात्रा को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती