रायगढ़ के पूर्व महापौर जेठूराम ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना त्यागपत्र सीधे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है. हालांकि उनके इस्तीफे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. इस्तीफा पत्र में उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपनी व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं. chhattisgarh news बताया जा रहा है जेठूराम पार्टी में लगातार हो रही उपेक्षा से परेशान थे. 2005 से 2010 तक रायगढ़ नगर निगम में बड़ी जीत हासिल कर महापौर बने थे. लेकिन हाल के वर्षों में पार्टी के भीतर उनकी अनदेखी से नाराज चल रहे थे. जिसके चलते आज उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस को सक्ती जिले के जैजैपुर में झटका लगा. यहां जनपद अध्यक्ष रोशनी चंद्रा सहित 6 जनपद सदस्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं.