BIG ACTION : अस्पताल में परिजन से सफाई कराने का गरमाया मामला, स्टाफ नर्स और वार्ड आया Suspended

रायपुर. BIG ACTION : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में एक मरीज के परिजनों से सफाई कराने के मामले को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गंभीरता से लिया है। मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर को इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए थे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अपनी आरंभिक जांच में ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ नर्स और वार्ड आया को इसके लिए जिम्मेदार माना है।

Read More : बिग बॉस 18 पहला प्रोमो आया सामने ये चेहरे होंगे शामिल पढ़िये पूरी खबर BIG ACTION  

BIG ACTION : प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट पर बलरामपुर जिले के कलेक्टर ने स्टाफ नर्स अमिता मिंज और वार्ड आया अनीता सिंह को उनके पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही , अनुशासनहीन और अकर्मण्य मानते हुए निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय जिला अस्पताल बलरामपुर रामानुजगंज किया गया है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार स्वास्थ्य अलर्ट: क्या आपका फोन आपको बना रहा है बहरा?
गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार स्वास्थ्य अलर्ट: क्या आपका फोन आपको बना रहा है बहरा?