आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 3 हजार किलो महुआ लाहन समेत 160 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

बिलाईगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए 3 हजार किलो महुआ लाहन और 160 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत 1 लाख 82 हजार रुपये बताई गई है।

जब्त करने के शराब को नष्ट कर दिया गया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छिरचुवा सबरिया डेरा गांव से बाहर नाले के पास भारी मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही तीन फैक्ट्रियों में भी छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम की चढ़ी हुई तीन भट्ठियां मिली, जिसमें शराब बनाया जा रहा था। फिलहाल मौके से सभी आरोपी फरार हो गए हैं। सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई