विदेश

Biden बोले- अमीरों का वर्चस्व बढ़ रहा, इससे लोकतंत्र को खतरा

वॉशिंगटन।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार देर रात ओवल ऑफिस में अपना विदाई भाषण दिया। बाइडेन ने कहा कि देश में अमीरों के एक छोटे वर्ग का वर्चस्व बढ़ रहा है, जिससे लोकतंत्र और देश को खतरा हो सकता है। उन्होंने टेक-इंडस्ट्रियल कॉम्पलेक्स के प्रभाव पर चिंता जताई और इसे नागरिकों के अधिकारों के लिए खतरा बताया।

बाइडेन ने अपने 50 साल के राजनीतिक जीवन पर भी चर्चा की और कहा कि अमेरिका में ही एक हकलाने वाला बच्चा राष्ट्रपति बन सकता है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि बीज बो दिए गए हैं, जो आने वाले दशकों में फलेंगे। इससे पहले, बाइडेन ने विदेश नीति पर भी भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि चीन कभी अमेरिका से आगे नहीं निकल पाएगा और अफगानिस्तान युद्ध को खत्म करने के फैसले को सही ठहराया था। बाइडेन के कार्यकाल को इतिहास में कई महत्वपूर्ण फैसलों के रूप में याद किया जाएगा।

बाइडेन की ऐतिहासिक विरासत

  • पहला राष्ट्रपति डिबेट में हारकर रेस से बाहर हुए
  • अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति
  • अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी

 

follow us
Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे