भूपेश बघेल का CBI कार्रवाई पर बयान, कहा- ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’,

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CBI द्वारा की गई छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कई गंभीर सवाल उठाए हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि इस घटना को इस तरह से देखा जा सकता है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।
2022 में छत्तीसगढ़ सरकार की कार्रवाई
भूपेश बघेल ने 2022 में की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि उनके आदेश पर 22 FIR दर्ज की गई थीं और 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही, मार्च 2022 में बजट सत्र के दौरान विधायकों ने कानून को दुरुस्त करने के लिए एक विधेयक पारित किया था, जिसके तहत ऑनलाइन बैटिंग को सट्टे में शामिल किया गया था।
उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा FIR, सबसे ज्यादा गिरफ्तारी और सबसे ज्यादा बैंक खातों को सीज करने की कार्रवाई छत्तीसगढ़ में ही की गई थी।
ED और भारत सरकार पर आरोप
भूपेश बघेल ने यह भी बताया कि इसके कुछ महीनों बाद ED ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और कुछ गिरफ्तारी हुईं। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि यह राज्य सरकार के कार्यक्षेत्र से बाहर का मामला था, इसलिए उन्होंने भारत सरकार से पत्र लिखकर उन गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बैटिंग एप के खिलाफ भी गूगल के माध्यम से उन्होंने पत्र लिखा था, जिसके बाद वह एप बंद किया गया था। प्रधानमंत्री और भारत सरकार को भी पत्र लिखकर ऑनलाइन बैटिंग पर बैन लगाने की अपील की गई थी।
शुभम सोनी और राजनीतिक आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक व्यक्ति शुभम सोनी का जिक्र भी किया, जो बीजेपी के कार्यालय से एक वीडियो जारी करता है। भूपेश बघेल ने कहा कि इस वीडियो को ED ने जारी नहीं किया, और चुनावों के दौरान इस मुद्दे को राजनीति का हिस्सा बनाया गया।
बघेल ने आरोप लगाया कि सरकार बदलने के बाद ED ने EOW को केस सौंप दिया और छापे भी उन्हीं के यहां डाले गए जिन्होंने पहले कार्रवाई की थी। इसके बाद से इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई।
सौरभ चंद्राकर पर टिप्पणी
मुख्यमंत्री ने सौरभ चंद्राकर का भी नाम लिया और कहा कि, ‘आईजी ने कहा था कि एक सप्ताह के अंदर सौरभ चंद्राकर रायपुर की जेल में होगा, लेकिन कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी उनका कोई अता-पता नहीं है।
इसके साथ ही, भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार के तहत सट्टा कारोबार लगातार चल रहा है, और पीएम मोदी तथा साय का संरक्षण सट्टा खिलाने वालों पर है। उन्होंने यह भी कहा कि, ‘कल की घटना से स्पष्ट हो गया है कि यदि कोई महादेव सट्टा एप पर कार्रवाई करेगा, तो उसके घर में इसी प्रकार से CBI की रेड पड़ेगी।