भूपेश बघेल ने बेटे से मुलाकात की, बोले- सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है

रायपुर। शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से मिलने के लिए भूपेश बघेल रविवार को ईडी (ED) दफ्तर पहुंचे। उनके साथ उनकी बेटी और बहू भी थीं। करीब आधे घंटे तक उन्होंने बेटे से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद भूपेश बघेल ने कहा, “मैंने चैतन्य से कहा कि अगर आज तुम्हारे दादा जिंदा होते तो बहुत खुश होते, क्योंकि उन्होंने पूरी जिंदगी अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जेल भी गए। अब तुम भी इस लड़ाई का हिस्सा हो।”

उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह विपक्ष को डरा-धमकाकर और बदनाम करके उनकी आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का फोन आया।

https://youtu.be/dOObfuTasJA

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि ईडी ने बिना समन दिए सीधे गिरफ्तारी की और उनके खिलाफ लगाए आरोपों में कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा, “जिस तरह कांग्रेस ने तमनार में अवैध पेड़ कटाई के खिलाफ आवाज उठाई, उसे दबाने की कोशिश की जा रही है। कोई भी अडानी के खिलाफ बोलेगा, उसका हाल मेरे बेटे जैसा किया जाएगा।”

बघेल ने बताया कि उनका दिल्ली दौरा पहले से तय था और 22 जुलाई को वे प्रदेश स्तरीय आंदोलन में शामिल होंगे। कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई