छत्तीसगढ
BHILAI CAR BLAST: नकाबपोश युवक ने टाइमर सेट कर किया ब्लास्ट, धमाके से दहला इलाका

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कार को बम से उड़ा दिया गया। धमाके से पूरा इलाका दहल गया, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह घटना स्मृति नगर थाना क्षेत्र के इंदु आईटी स्कूल के पास हुई। घटना स्मृति नगर थानाक्षेत्र की है।
जिस कार में बम प्लांट किया गया, वो कार स्थानीय निवासी संजय बुंदेला की बताई जा रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। स्मृति नगर पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार की रात की है। आरोपी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। CCTV फुटेज में एक नकाबपोश युवक कार के पास आता हुआ दिख रहा है। उसने कार में बम लगा कर टाइमर सेट किया और कुछ दूर जाकर विस्फोट किया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग डर गए। घटना की जांच रंजिश के एंगेल से जोड़कर पुलिस कर रही है।