BHARATPOL PORTAL: अंतरराष्ट्रीय अपराधियों की जांच अब आसानी से कर सकेगी भारतीय एजेंसियां, शाह ने लॉन्च किया पोर्टल

दिल्ली। भारत के अलग-अलग राज्यों में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर विदेश भागने वाले आरोपियों को पकड़ा अब आसान होगा। सीबीआई के साथ-साथ भारत की हर एजेंसी इंटरपोल के साथ काम कर सकेगी।  केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में BHARATPOL पोर्टल लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पहल आने वाले दिनों में हमारे देश की अंतरराष्ट्रीय जांचों को एक नई ऊँचाई पर ले जाएगी।

नए युग में प्रवेश 

गृहमंत्री शाह ने कहा, कि BHARATPOL हमारे देश की अंतरराष्ट्रीय जांचों को एक नए युग में प्रवेश दिलाएगा। पहले केवल CBI को इंटरपोल के साथ काम करने का अधिकार था, लेकिन BHARATPOL के लॉन्च के साथ अब हर भारतीय एजेंसी और राज्य पुलिस बल आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेंगे। यह पोर्टल इंटरपोल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सहायता के सभी अनुरोधों को आसान बनाएगा, जिसमें रेड नोटिस और अन्य रंग-कोडित इंटरपोल नोटिस जारी करने का काम भी शामिल होगा।

195 देशों से कर सकेंगे कॉर्डिनेशन

गृहमंत्री शाह के अनुसार  इंटरपोल के माध्यम से 195 देशों से अंतरराष्ट्रीय सहायता प्राप्त करना और देना भी अब बहुत आसान हो जाएगा।  BHARATPOL के लॉन्च कार्यक्रम में शाह ने CBI के 35 अधिकारियों को पुलिस मेडल प्रदान किया। 

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं