खेत में गए किसान पर भालू ने किया हमला, अस्पताल में इलाज जारी..
सागर की रहली तहसील क्षेत्र अंतर्गत रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के मुहली ग्राम निवासी मिट्ठूलाल यादव गुरुवार सुबह अपनी फसल देखने खेत पर गया हुआ था। वह अपने खेत में ही था, इसी दौरान पास के जंगल से निकल कर किसान पर अचानक तीन भालुओं ने हमला कर दिया। भालुओं द्वारा अचानक हुए हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।
भालुओं का हमला होते ही किसान के चिल्लाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग उसे बचाने दौड़े। लोगों ने शोर कर भालुओं को भगाया, जिससे किसान के प्राण बच सके। भालुओं के भागते ही लोग घायल किसान को रहली स्वास्थय केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया है।
रहली स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी बीएमओ डॉ. बसंत नेमा ने बताया कि मुहली ग्वारी निवासी मिट्ठूलाल यादव जंगली जानवर के हमले में गंभीर घायल हो गया था, जिसका प्राथमिक इलाज कर उसे इलाज के लिए सागर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।