बलौदाबाजार: प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले 3 लोगों के परिजनों को 12 लाख की सहायता

बलौदाबाजार: जिले में हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले तीन लोगों के परिवारों को कुल 12 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत यह सहायता राशि मंजूर की है।

प्रत्येक परिवार को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक जिन परिवारों को यह मदद दी गई है, उनमें कुंजबती (पति स्व. जनकराम साहू), निवासी नेवारी तहसील सुहेला, लक्ष्मीबाई (पति स्व. बसंत), ग्राम वटगन तहसील पलारी और रामचरण (पिता स्व. किशन), ग्राम परसाडीह तहसील लवन शामिल हैं।

कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि सहायता राशि आरटीजीएस के माध्यम से सीधे पीड़ित परिवारों के बैंक खातों में जमा की जाए।

प्रशासन की इस मदद से दुखी परिवारों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई