बालोद: भांजी की मौत के बाद शोक में पहुंचे मामा की भी तालाब में डूबने से मौत

बालोद ज़िले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां पहले 12 साल की बच्ची की मौत हुई और अब उसी के शोक में शामिल होने आए मामा की भी तालाब में डूबने से जान चली गई। गांव में अब दोहरी मौत से मातम पसरा हुआ है।

यह घटना बालोद ज़िले के गुंडरदेही ब्लॉक के खल्लारी गांव की है। जानकारी के मुताबिक, 16 अप्रैल को योगिता साहू नाम की 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी। वह अपने घर के कुएं से पानी निकाल रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में गिर गई। आसपास के लोगों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

भांजी की मौत की खबर मिलते ही उसके मामा तोमेश्वर साहू (उम्र 30 वर्ष), जो ग्राम कठिया के निवासी थे, शोक कार्यक्रम में शामिल होने खल्लारी गांव पहुंचे। रविवार सुबह वे नहावन के लिए गांव के तालाब में गए थे, लेकिन इस दौरान वे डूब गए और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

गुंडरदेही पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे गांव में इस दोहरी त्रासदी से गम का माहौल है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं