छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, मौसम बिगड़ने की चेतावनी

छत्तीसगढ़
बाढ़ का खतरा छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार से राज्य के कई जिलों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम बिगड़ने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने बस्तर, कांकेर, सूरजपुर, कोरिया, सुकमा, रायगढ़ और कोरबा सहित 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में अगले 24 घंटों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

वहीं सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया, कोरबा और बलरामपुर जैसे जिलों में अचानक बाढ़ आने का खतरा भी मंडरा रहा है। इन क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने फ्लड आउटलुक सर्कुलर जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो सूरजपुर, बलौदाबाजार और बलरामपुर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। बलौदाबाजार के एक गांव की हालत इतनी गंभीर हो गई कि वह टापू में तब्दील हो गया है।
इसी बीच बिजली गिरने से खेत में काम कर रही 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।

बात तापमान की करें तो बुधवार को राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई