iPhone लवर्स के लिए बुरी खबर, अब तीन गुना बढेंगे दाम

नई दिल्ली। क्या आप भी iPhone लवर हैं.. तो आपके लिए बुरी खबर है.. क्योंकि अब iPhone के दाम बढ़ने वाले हैं.. जी हां अब iPhone के दाम तीन गुना बढ़ने वाले हैं… और ये सब होगा… डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी की वजह से…

दरअसल ट्रंप के टैरिफ के चलते पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची है… कई चीज़ों के दाम बढ़ने वाले हैं.. जिसमें लोगों का पसंदीदा फोन iPhone भी शामिल है..  फिलहाल भारत में iPhone 1 लाख तक की कीमत में आ जाता है… लेकिन टेक एक्सपर्टस के मुताबिक टैरिफ लगने के बाद iPhone की किमत 3 लाख तक बढ़ जाएगी…,

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने जब रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी लागू किया तो उन्होंने दावा किया था कि उनकी इस नई टैरिफ नीति से अमेरिका में नौकरियां और फैक्ट्रियां वापस आएंगी. लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है. सीएनएन पर छपी एक खबर के अनुसार, वेडबश सिक्योरिटीज के ग्लोबल टेक्नोलॉजी रिसर्च हेड डैन आइव्स ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि अगर iPhone का उत्पादन अमेरिका में शुरू होता है तो इसकी कीमत करीब 3,500 डॉलर (लगभग 3.5 लाख रुपये) तक पहुंच सकती है, जो मौजूदा कीमत से तीन गुना ज्यादा है.

iPhone के महंगा होने के पीछे मुख्य वजह अमेरिका में उत्पादन लागत का बढ़ना है. आइव्स के मुताबिक, एशिया में मौजूदा सप्लाई चेन को अमेरिका में दोहराने में एप्पल को करीब 30 अरब डॉलर का खर्च आएगा और सिर्फ 10 प्रतिशत उत्पादन को शिफ्ट करने में ही तीन साल का समय लग जाएगा.

फिलहाल, iPhone के कॉम्पोनेंट्स ताइवान, दक्षिण कोरिया और चीन में बनते हैं जबकि 90 प्रतिशत iPhone की असेंबलिंग चीन में होती है. ऐसे में इन देशों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ और ट्रेड वॉर के चलते आईफोन की कीमतें प्रभावित होंगी. आपको बता दें, ट्रंप की टैरिफ नीति के चलते एप्पल के शेयर्स में पहले ही 25 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं