बीएड सहायक शिक्षकों ने सरकार का फिर शुरू किया विरोध, मंत्रालय तक निकाली पदयात्रा

रायपुर। समायोजन की मांग को लेकर बर्खास्त किए गए बीएड सहायक शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आज, प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने रैली निकालकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। यह प्रदर्शन अनुसूचित जाति शासकीय सेवक विकास संघ के बैनर तले हुआ।

रैली नया रायपुर धरना स्थल से शुरू होकर मंत्रालय तक पहुंची। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते रहे और कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका धरना और आंदोलन जारी रहेगा।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के 2,897 बर्खास्त बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक एक बार फिर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। ये शिक्षक नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर अपना बोरिया-बिस्तर लेकर जमा हो गए हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने इस मामले में एक कमेटी बनाई है, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। शिक्षकों की मांग है कि इस मामले में जल्द से जल्द फैसला लिया जाए।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई