राम नाम के जयकारों से गुंजी अयोध्या, लाखों की संख्या में रोजाना पहुंच रहे श्रद्धालु

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की श्रद्धा अपने शबाब पर है। अयोध्या के चौक चौराहे राम नाम के जयकारों से गुंजायमान हो रहे हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या रोजाना पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर आलाधिकारी ग्राउंड जीरो पर उतर कर अयोध्या धाम पर निगरानी कर रहे है।
वहीं दूसरी तरफ राम भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही राम मंदिर और हनुमानगढ़ी सहित मठ मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। देश के कोने कोने से अयोध्या पहुंचे भक्त दर्शन पूजन कर रहे हैं। बताया गया कि, श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक है, क्लाउड कंट्रोल के लिए रूट डायवर्शन किया गया है।
वैकल्पिक तौर पर रूट डायवर्ट कर भीड़ को कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है, बैरिकेटिंग लगा कर मंदिर की क्षमता के अनुरूप श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है। प्रशासन ये प्रयास कर रहा है कि,अधिक से अधिक लोग सुगमता से दर्शन कर सके, वैकल्पिक तौर पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्ट किया गया है।





