मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। 26 दिसंबर को मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कॉन्सटेंस से विवाद के बाद वहां की मीडिया ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की आलोचना की थी। वहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक बार फिर बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ‘कैप्टन क्राई बेबी’ कहकर कटाक्ष किया है। बता दें, विराट के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया काफी ज्यादा खराब शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। हाल ही में एक अखबार ने अपने स्पोर्ट्स पेज पर सैम कॉन्सटस की फोटो लगाई थी और हेडलाइन में लिखा था, ‘विराट मैं तुम्हारा पिता हूं।’ इससे पहले एक अखबार ने विराट कोहली को जोकर के रूप में दिखाया था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रैविस हेड (134) और मार्नस लाबुशेन (87) की शानदार पारियों के दम पर 474 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह (4/92) और रविचंद्रन अश्विन (3/115) ने अच्छे प्रदर्शन किए। भारत ने जवाब में शुभमन गिल (91), विराट कोहली (74) और रोहित शर्मा (56) की मदद से 369 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क और नाथन लायन ने 3-3 विकेट झटके।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 228/9 का स्कोर बना लिया, जिससे उनकी कुल बढ़त 333 रन हो गई। नाथन लायन (41*) और स्कॉट बोलैंड (10*) ने निचले क्रम में क्रीज पर टिककर भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए।
अब आखिरी दिन भारत के सामने 334 रन का मुश्किल लक्ष्य होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस चुनौती को कैसे संभालती है, खासकर जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए हैं।
chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ | raipur chhattisgarh news | cgnn chhattisgarh news | cg news raipur | vishudev shay news chhattisgarh | cg cm chhattisgarh news | chhattisgarh news in hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | congress chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh 2025 news | news from chhattisgarh | chhattisgarh google news | chhattisgarh news headline | छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी | live chhattisgarh news | chhattisgarh naxalite news | online chhattisgarh news | today's news headlines of chhattisgarh | weather news of chhattisgarh | chhattisgarh news paper list | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार | छत्तीसगढ़ न्यूज़ से जुड़ी खबरें | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार वीडियो | chhattisgarh news website | chhattisgarh waqf board news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ 24