असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2024 की अधिसूचना जारी, 26 विषयों में 1930 पद..

 इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने सरकारी कॉलेजों में रिक्त सहायक प्राध्यापक पदों पर भर्तियां निकाली है। साल के अंतिम दिन आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 की अधिसूचना जारी कर दी, जिसमें 26 विषयों में 1930 पद रखे गए है। साथ ही 187 खेल अधिकारी और 80 ग्रंथपाल के लिए भी परीक्षा होगी।

27 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

आयोग ने सहायक प्राध्यापक के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी। उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन 26 मार्च तक करवा सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा दो चरणों में करवाई जाएगी। प्रदेशभर में 580 से ज्यादा सरकारी कालेज है, जिसमें शिक्षकों की भारी कमी है। इन दिन प्रदेश सरकार रिक्त पदों को भरने में लगी है।

सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 का शेड्यूल

मंगलवार को आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन को आवेदन करने के लिए महीनेभर का समय दिया है। 26 विषयों की दो चरणों में परीक्षा करवाई जाएगी, जिसमें 1 जून और 27 जुलाई को पेपर होंगे।

सबसे ज्यादा पद विज्ञान संकाय से जुड़े विषयों में भर्तियां निकाली गई है, जिसमें केमेस्ट्री, बाटनी, जूलाजी, फिजिक्स शामिल है। इसके अलावा गणित, वाणिज्य, हिन्दी, अंग्रेजी, भूगोल-समाज शास्त्र में भी करीब 100 से अधिक पद रिक्त है। वहीं मराठी, उर्दू, संस्कृत साहित्य, म्युजिक जैसे दस विषयों में सबसे कम पद है।

1636 पद पर साक्षात्कार जारी

सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 तीन चरण में संपन्न करवाई गई है। 36 विषयों में 1646 पद रखे गए थे। आयोग ने इनका परिणाम जारी कर दिया है। इन दिनों साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों को बुलाया जा रहा है। जनवरी में भी हिन्दी और गृह विज्ञान विषय में चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार होना है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती