नए जज ने पदभार ग्रहण करते ही सेन्ट्रल जेल का किया निरीक्षण, कैदियों को बेहतर उपचार देने दिए निर्देश
रायपुर। नवपदस्थ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर बलराम प्रसाद वर्मा द्वारा केन्द्रीय जेल रायपुर के पुरूष सेल एवं महिला सेल का औचक निरीक्षण किया गया, उनके द्वारा जेल परिसर एवं जेल बैरकों की साफ सफाई तथा कैदियों को प्रदान किए जाने वाले भोजन आहार का निरीक्षण किया गया जो संतोषजनक पाया गया।
जज द्वारा जेल में स्थापित लीगल एड क्लिनिक के क्रियान्वयन का भी निरीक्षण किया गया और वहाँ उपस्थित होने वाले लीगल एड डिफेन्स कौन्सिल एवं न्यायमित्र (पी.एल.वी.) को वहाँ रहने वाले कैदियों को हरसंभव विधिक सुविधा प्रदान किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं कोई भी बंदी बिना विधिक प्रतिनिधि/अधिवक्ता के न रहे यह सुनिश्चित करने को कहा गया।
केन्द्रीय जेल रायपुर में बी.पी. वर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर भी किया गया जिसमें वहाँ उपस्थित कैदियों को लीगल एड क्लिीनिक के कार्यशैली के बारे में जानकारी दी गई और कैदियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया तथा व्यक्तिगत रूप से कैदियों की परेशानियों को भी उनके द्वारा सुना गया। केन्द्रीय जेल रायपुर में स्थापित हॉस्पिटल का भी निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित चिकित्सकों से मिलकर भर्ती मरिजों की जानकारी ली और चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि मरिजों को कैदी या अपराधी ना समझते हुए केवल मरीज है यह समझकर मनवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए हर संभव उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाए।