छत्तीसगढ
पहले की तरह करगीरोड में उत्कल और बेलगहना स्टेशन में ठहरेगी दुर्ग- अंबिकापुर एक्सप्रेस…
बिलासपुर। करगीरोड स्टेशन में सोमवार को लोगों के चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी नजर आई। जिसकी वजह उन ट्रेनों को दोबारा ठहराव था, जो कोरोना संक्रमण काल से बंद कर दी गई थी। अब यात्री पहले की तरह अपने रेलवे स्टेशन से मंजिल तक यात्रा कर सकेंगे। तीन ट्रेनों के ठहराव का लोकार्पण केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के हाथों हुआ।
कोरोना से पहले करगी रोड स्टेशन में उत्कल एक्सप्रेस, बेलगहना स्टेशन में दुर्ग–अंबिकापुर एक्सप्रेस व टेंगनमाड़ा स्टेशन में बिलासपुर–चिरमिरी एक्सप्रेस ट्रेन ठहरती थी। लेकिन, संक्रमण की वजह से पहले ट्रेनों का परिचालन थम गया। उसके बाद जब स्थिति सामान्य हुई तो रेलवे ने इन ट्रेनों का स्टापेज देना भूल गई। यात्री लगातार इसकी मांग कर रहे थे। आंदाेलन भी हुआ।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने लोगों की इस परेशानी को महसूस किया और ठहराव को लेकर रेलमंत्री अश्विवनी वैष्णव से मुलाकात की। उनसे सकरात्मक आश्वासन मिला। कुछ दिन बाद रेलवे बोर्ड से ठहराव देने की अनुमति मिल गई। अब इन ट्रेनों का स्टापेज प्रारंभ भी हो गया है।
18477/18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस करगीरोड स्टेशन में, टेंगनमाड़ा स्टेशन में 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी और बेलगहना स्टेशन में 18241/18242 दुर्ग–अंबिकापुर एक्सप्रेस एक्सप्रेस ठहरेगी और आरक्षित व जनरल टिकट लेकर यात्री गंतव्य तक के लिए सफर कर सकते हैं।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री के अलावा कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव व अन्य जनप्रतिनिधि के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त डीएस तोमर उपस्थित रहे।
क्षेत्रवासियों के लिए सुखद पल- तोखन
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि यह सुविधा क्षेत्रवासियों के लिए सुखद पल है। इन गाड़ियों के ठहराव की सुविधा के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने लोकार्पण के बाद रेल अफसरों से अधोसंरचना विकास, यात्री सुविधा विकास, सुरक्षा तथा संरक्षा विकास कार्य के बारे में भी विस्तार चर्चा की।