
anti naxal operation (सुकमा) : जिले में नक्सलियों का डंप किया बारूद और BGL बनाने का सामान बरामद किया है। नक्सली किसी बड़ी वारदात करने के लिए मौत का सामान जंगल में डंप कर रखे थे। जिसे सर्च ऑपरेशन के दौरान CRPF और कोबरा बटालियन के जवानों ने बरामद कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले की कोबरा 203 और CRPF 131वीं बटालियन के जवान दुलेड़ और मेटागुड़ा के नवीन कैंप से जंगल-पहाड़ी में सर्च ऑपरेशन के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान पहाड़ में चट्टानों के बीच स्थित एक गुफा मिली। जब यहां तलाशी ली तो देखा नक्सलियों ने मौत का सामान डंप कर रखा था।
जवानों ने यहां से 21 IED, जनरेटर, BGL बनाने की मशीन, BGL सेल, पाइप, बारूद समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किए। बताया जा रहा है कि इस डंप से नक्सली बम बनाकर बड़ा हमला करने की तैयारी में थे। वहीं फोर्स ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया।